हिंदुस्तानियों की दहाड़ 👹👹👹


हिंदुस्तानियों की दहाड़

तिरंगे से हम आतंकवादियों की तकदीर लिख देंगे,
हिंदुस्तान है हमारा यह दुश्मन देशों का सीना चीर लिख देंगे।
पहले मैं अपनी सरजमी को सलाम करता हूं,
भारत माता को गर्व पूर्वक प्रणाम करता हूं।
लेते हैं शपथ हम जड़ से आतंकवाद मिटा देंगे,
आतंकियों के हर काम को श्मशान बना देंगे।
दहाड़ेंगे हम ऐसा कि पूरा विश्व गूंज जाएगा,
हर धोखेबाज देशद्रोही डर के मारे थर्राएगा।
दम है हमारे पास इतना कि कोई अनुमान नहीं लगा सकता,
चाह लिया अगर हमने तो जीने के लिए कोई हवा नहीं चुरा सकता।
भड़क गए हम तो चारों तरफ भूकंप आ जाएगा,
एक चिंगारी अगर प्रतिशोध हुई तो सब कुछ राख हो जाएगा।
है हम में इतनी ताकत कि पूरा विश्व हिला देंगे,
इन दुश्मन देशों की क्या हस्ती  इन्हें हम यूं मिटा देंगे।
हम अगर हुए सामने तो मौत भी डर जाती है,
फौलादी है सीना इतना कि गोली भी आने से कतराती है।
ठान लिया अगर हमने तो शाम भी ना हो पाती है,
डर भी रोज दरवाजे पर आकर सलाम ठोंक के जाती है।
 बुलंद हौसले हैं हमारे आसमान में गायब मोती को ढूंढ लेंगे हम,
रास्ते की बड़ी से बड़ी चट्टानों को बून देंगे हम।
मारेंगे हम इस तरह की गिनती अपनी भूल जाओगे,
थरथर  कांपोगे तुम अपनी जिंदगी की खातिर गिड़गिड़ाओगे।
कहते हो बात बात पर जम्मू कश्मीर हमारा आवाम नहीं,
जितनी भीख मिली है रख लो जिद करना अच्छे बच्चों का काम नहीं।
भूल गए तुम शायद हमारा ही नमक खाते हो,
चुप बैठे हैं हम इसलिए खुद को बब्बर शेर बताते हो।
उंगली मत करो बच्चों वरना सोया से शेर उठ जाएगा,
निकल लेगा सारे आतंकियों को और डकार भी ना आएगा।

       🌹🌹पुष्पेन्द्र मिश्र



Roar of Indians

Hindustan is our , we will write on the chest of
Enemies nations. First I salute my home, Greetings to Mother India proudly. We swear we will eliminate terrorism from the root, Will make every work of terrorists a crematorium. We will roar so that the whole world will resonate, Every fraudulent traitor will tremble in fear. We have so much that no one can guess, If we have wished, then no one can steal air to live. If there is an earthquake all around, If a spark retaliates, everything will turn to ashes. Is so strong in us that the whole world will shake, We will eradicate the person of these enemy countries. If we happen in front of you then death is scared The stool is so sewed that even a bullet prevents it from coming. If we are determined not to even in the evening, Fear also comes to the door everyday and salutes. We are very fresh, we will find the missing pearl in our sky, We will boon the biggest rocks along the way. We will kill such a count, we will forget ourselves, You will tremble and you will beg for your life. You say that Jammu and Kashmir is not our movement, Keep as much alms as you can, it is not the job of good children. You probably forgot to eat our salt, We are sitting silent that is why we call ourselves Babbar lion. Do not finger children, or else a lion will rise from sleep, All the terrorists will come out and do not belch

🌹🌹 PUSHPENDRA MISHRA

 

Comments

  1. आज वर्तमान समय में जिस तरह से हमारे देश की आर्मी आतंकवादियों की की जड़ों को उखाड़ती हुई आगे बढ़ रही है। क्या मेरी कविता वर्तमान समय की इस परिस्थिति को बयां करती है?? आप कमैंट्स के द्वारा जरूर बताएं। हम आप लोगों के हर कमैंट्स को पढ़ते हैं।
    आप मेरी इन कविताओं को व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर या फिर ईमेल के जरिए भी शेयर कर सकते हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जीवन में सबसे महान है मां

वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालयों की परिस्थिति?????