वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालयों की परिस्थिति?????

प्राथमिक विद्यालय

मैं जिस स्कूल में पढ़ता हूं
संयोगवश वह खंडहर जैसा एक भूत खाना है
मेरे स्कूल पर अगर एक नजर दौड़ आओगे
तो लगेगा अभी सन 47 का जमाना है
चार दीवारों पर अत्यंत मनोरम हरियाली है
क्योंकि उन पर शैवाल ने अपना जाल बिछाया है
जो बची जगह है उन पर सरकंडे हैं
मानों जानवरों ने कूद कूद कर  मल गिराया है
हमारे स्कूल का गेट अदृश्य है
क्योंकि वह कबाड़ वाले के तराजू पर चढ़ चुका है
सुनने में यह भी आता है कि
उसको चढ़ाने वाला कब का मर चुका है
स्कूल में प्रवेश करते ही गाना सुनाई देता है
जो मुर्गियां और भैंसें मधुर स्वर में गाती हैं
वह सात सुरों का मनोरम गीत
लगता है सरस्वती जी उन्हीं के जिह्वा पर विराजती हैं
कक्षा है एक दुरुस्त हाईवे की भांति
जिसमें चूहों चींटियों का है आना जाना
इसे आप संगीत कक्ष भी कह सकते हैं
क्योंकि यहां मच्छर और मक्खियां गाती हैं तराना
काले बनावटी अक्षर में लिखा था शौचालय
उस स्थान पर आप केवल आलय लिखा पाएंगे
वैसे तो अमिताभ जी के अनुसार दरवाजा बंद ही रहता है
पर यदि खुला तो आपको नर्क के दर्शन हो जाएंगे
पुरातत्त्व विभाग अनुसार यहां क्रीड़ा मैदान था
जिसके वर्तमान में केवल अवशेष बचे हैं
या यह कहना भी गलत ना होगा कि
अवशेष के भी शेष बचे हैं
कुल मिलाकर विद्यालय से हर कोई
भिन्न भिन्न प्रकार से फायदा उठाता है
और सबसे ज्यादा मेरा विद्यालय
बारातियों के काम आता है
                                             पुष्पेंद्र मिश्र

PRIMARY SCHOOL

The school i study in
Coincidentally it is a ghost food like ruins If one look at my school Extremely panoramic greenery on the four walls So it will be time for the year 47 There are reeds on the remaining places Because algae have laid their net on them Because he has climbed the junk's scales As if animals have jumped and dumped feces Our school gate is invisible The one who offered it is dead It is also heard that Song is heard upon entering school The chickens and buffaloes sing in a melodious voice That seven beautiful song Class is like a good highway It seems that Saraswati resides on his tongue Come in Because here mosquitoes and flies sing You can also call it a music room The toilet was written in black text At that place you will be able to write only the court By the way, according to Amitabh ji the door remains closed. But if opened, you will see hell According to the archaeological department here was the playing ground Currently left with only remnants Or it would not be wrong to say that Remnants are also left Everyone from school overall Takes advantage in different ways
And most of all my school
Employs
PUSHPENDRA
MISHRA






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

जीवन में सबसे महान है मां

हिंदुस्तानियों की दहाड़ 👹👹👹