Posts

हिंदुस्तानियों की दहाड़ 👹👹👹

Image
हिंदुस्तानियों की दहाड़ तिरंगे से हम आतंकवादियों की तकदीर लिख देंगे, हिंदुस्तान है हमारा यह दुश्मन देशों का सीना चीर लिख देंगे। पहले मैं अपनी सरजमी को सलाम करता हूं, भारत माता को गर्व पूर्वक प्रणाम करता हूं। लेते हैं शपथ हम जड़ से आतंकवाद मिटा देंगे, आतंकियों के हर काम को श्मशान बना देंगे। दहाड़ेंगे हम ऐसा कि पूरा विश्व गूंज जाएगा, हर धोखेबाज देशद्रोही डर के मारे थर्राएगा। दम है हमारे पास इतना कि कोई अनुमान नहीं लगा सकता, चाह लिया अगर हमने तो जीने के लिए कोई हवा नहीं चुरा सकता। भड़क गए हम तो चारों तरफ भूकंप आ जाएगा, एक चिंगारी अगर प्रतिशोध हुई तो सब कुछ राख हो जाएगा। है हम में इतनी ताकत कि पूरा विश्व हिला देंगे, इन दुश्मन देशों की क्या हस्ती  इन्हें हम यूं मिटा देंगे। हम अगर हुए सामने तो मौत भी डर जाती है, फौलादी है सीना इतना कि गोली भी आने से कतराती है। ठान लिया अगर हमने तो शाम भी ना हो पाती है, डर भी रोज दरवाजे पर आकर सलाम ठोंक के जाती है।  बुलंद हौसले हैं हमारे आसमान में गायब मोती को ढूंढ लेंगे हम, रास्ते की बड़ी से बड़ी चट्टानों को

किसका रिश्ता कैसा???????

Image
मोतियों का हार अपना परिवार जिसके पास तेरी खातिर डांट फटकार है, मगर तेरे लिए भरे समुद्र कितना प्यार है। जब तुझे लगे जीना मुश्किल गोद में उसकी आराम है, मां उसी रिश्ते का नाम है।-2  रोज तुझ से लड़ती झगड़ती रहती है, दुनिया में कोई अपशब्द नहीं जो तुझे ना कहती है। पर राखी के दिन बिन पानी के मछली की तरह परेशान है, बहन उसी रिश्ते का नाम है।-2 भीतर जिसके भाईगिरी कम दोस्ती ज्यादा है, तेरी खातिर जान देने का इरादा है। जिसके पास तेरी छोटी से छोटी बातों का ज्ञान है, भाई उसी रिश्ते का नाम है।-2 जिससे तू सबसे ज्यादा डरता है, जो तेरी हर ख्वाहिश पूरी करता है। जिसके नाम से जुड़ा तेरा नाम है, पिता उसी रिश्ते का नाम है।-2 कहते हैं लोग जब सारे रिश्ते साथ मिलते हैं, जिस फूल में लड़ाई और प्यार साथ खिलते हैं। जिसके लिए तू ही अल्लाह और भगवान है, पत्नी उसी रिश्ते का नाम है।-2 मगर आज के युग में लोग परिवार से ज्यादा पत्नी को प्राथमिकता देते हैं। जोकि पूर्णतया: गलत है। कमाल की बात है जिसने बचपन बनाया और जिसके साथ बचपन बिताया इंसान उन लोगों को भूल जाता है

वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालयों की परिस्थिति?????

Image
प्राथमिक विद्यालय मैं जिस स्कूल में पढ़ता हूं संयोगवश वह खंडहर जैसा एक भूत खाना है मेरे स्कूल पर अगर एक नजर दौड़ आओगे तो लगेगा अभी सन 47 का जमाना है चार दीवारों पर अत्यंत मनोरम हरियाली है क्योंकि उन पर शैवाल ने अपना जाल बिछाया है जो बची जगह है उन पर सरकंडे हैं मानों जानवरों ने कूद कूद कर  मल गिराया है हमारे स्कूल का गेट अदृश्य है क्योंकि वह कबाड़ वाले के तराजू पर चढ़ चुका है सुनने में यह भी आता है कि उसको चढ़ाने वाला कब का मर चुका है स्कूल में प्रवेश करते ही गाना सुनाई देता है जो मुर्गियां और भैंसें मधुर स्वर में गाती हैं वह सात सुरों का मनोरम गीत लगता है सरस्वती जी उन्हीं के जिह्वा पर विराजती हैं कक्षा है एक दुरुस्त हाईवे की भांति जिसमें चूहों चींटियों का है आना जाना इसे आप संगीत कक्ष भी कह सकते हैं क्योंकि यहां मच्छर और मक्खियां गाती हैं तराना काले बनावटी अक्षर में लिखा था शौचालय उस स्थान पर आप केवल आलय लिखा पाएंगे वैसे तो अमिताभ जी के अनुसार दरवाजा बंद ही रहता है पर यदि खुला तो आपको नर्क के दर्शन हो जाएंगे पुरातत्त्व विभाग अनुस

जीवन में सबसे महान है मां

Image
मां जीवन में सबसे महान है मां ईश्वर का खूबसूरत वरदान है मां  जिस पिंजरे में बसती है बच्चों की जिंदगी उस पिंजरे की जान है मां जीवन में सबसे महान है मां कुदरत का भेजा हुआ एक करिश्मा  ईश्वर से भी महान है मां   सुत के जीवन में आई हुई हर खुशी का प्रमाण है मां जीवन में सबसे महान है मां धन्य है हम हमें माएं मिली हैं उनकी भी सोचो जिनकी माएं नहीं है अनजान होंगे वे इस बात से कि बच्चों का पहला अरमान है मां जीवन में सबसे महान है मां                                              पुष्पेंद्र मिश्रा MOTHER Mother is the greatest in life Mother is a beautiful gift of God The cage in which children live The mother of that cage is Mother is the first name of children's tongue Mother is the greatest in life A miracle of nature Mother is greater than god Sut's life Mother is the proof of every happiness Mother is the greatest in life Blessed we are mine Think of those are not mine They will be unaware that Mother is the first aspiration of children Mot