हिंदुस्तानियों की दहाड़ 👹👹👹

हिंदुस्तानियों की दहाड़ तिरंगे से हम आतंकवादियों की तकदीर लिख देंगे, हिंदुस्तान है हमारा यह दुश्मन देशों का सीना चीर लिख देंगे। पहले मैं अपनी सरजमी को सलाम करता हूं, भारत माता को गर्व पूर्वक प्रणाम करता हूं। लेते हैं शपथ हम जड़ से आतंकवाद मिटा देंगे, आतंकियों के हर काम को श्मशान बना देंगे। दहाड़ेंगे हम ऐसा कि पूरा विश्व गूंज जाएगा, हर धोखेबाज देशद्रोही डर के मारे थर्राएगा। दम है हमारे पास इतना कि कोई अनुमान नहीं लगा सकता, चाह लिया अगर हमने तो जीने के लिए कोई हवा नहीं चुरा सकता। भड़क गए हम तो चारों तरफ भूकंप आ जाएगा, एक चिंगारी अगर प्रतिशोध हुई तो सब कुछ राख हो जाएगा। है हम में इतनी ताकत कि पूरा विश्व हिला देंगे, इन दुश्मन देशों की क्या हस्ती इन्हें हम यूं मिटा देंगे। हम अगर हुए सामने तो मौत भी डर जाती है, फौलादी है सीना इतना कि गोली भी आने से कतराती है। ठान लिया अगर हमने तो शाम भी ना हो पाती है, डर भी रोज दरवाजे पर आकर सलाम ठोंक के जाती है। बुलंद हौसले हैं हमारे आसमान में गायब मोती को ढूंढ लेंगे हम, रास्ते की बड़ी से बड़ी चट...