किसका रिश्ता कैसा???????


मोतियों का हार अपना परिवार

जिसके पास तेरी खातिर डांट फटकार है,
मगर तेरे लिए भरे समुद्र कितना प्यार है।
जब तुझे लगे जीना मुश्किल गोद में उसकी आराम है,
मां उसी रिश्ते का नाम है।-2 

रोज तुझ से लड़ती झगड़ती रहती है,
दुनिया में कोई अपशब्द नहीं जो तुझे ना कहती है।
पर राखी के दिन बिन पानी के मछली की तरह परेशान है,
बहन उसी रिश्ते का नाम है।-2

भीतर जिसके भाईगिरी कम दोस्ती ज्यादा है,
तेरी खातिर जान देने का इरादा है।
जिसके पास तेरी छोटी से छोटी बातों का ज्ञान है,
भाई उसी रिश्ते का नाम है।-2

जिससे तू सबसे ज्यादा डरता है,
जो तेरी हर ख्वाहिश पूरी करता है।
जिसके नाम से जुड़ा तेरा नाम है,
पिता उसी रिश्ते का नाम है।-2

कहते हैं लोग जब सारे रिश्ते साथ मिलते हैं,
जिस फूल में लड़ाई और प्यार साथ खिलते हैं।
जिसके लिए तू ही अल्लाह और भगवान है,
पत्नी उसी रिश्ते का नाम है।-2

मगर आज के युग में लोग परिवार से ज्यादा पत्नी को प्राथमिकता देते हैं। जोकि पूर्णतया: गलत है। कमाल की बात है जिसने बचपन बनाया और जिसके साथ बचपन बिताया इंसान उन लोगों को भूल जाता है और जिसके साथ हाली ही में रिश्ता बना है उसे याद रखता है। मेरी कविता की अगली पंक्तियां ऐसे ही लोगों की ओर इशारा करती हैं । उन्हें सुझाव देना चाहती हैं और वह सुझाव  कुछ इस प्रकार है-

जब तीखा, खट्टा, मीठा, अलग-अलग मिलते हैं,
तब 12 क्या 16 व्यंजन खाने में आनन्द आता है।
मगर सारे व्यंजन को एक ही में मिला दिया जाए,
तब सारा व्यंजन बर्बाद हो जाता है।

इसलिए तुम अपने पत्नी के साथ समय बिताओ,
मगर अपने स्वर्ग को कभी ना बुलाओ।
अगर आपकी पत्नी हीरा, सोना और हुजूर हैं,
तो आपका परिवार ही असली कोहिनूर है।

यदि मेरी कविता आप लोगों को अपने परिवार के कम से कम एक ही सदस्य का स्मरण करवाने में सफल हो जाती है तो कृपया मुझे कमेंट करके बताएं।
  
पुष्पेंद्र मिश्र


         PEARL NECKLACE OWN FAMILY



Who has a rebuke for your sake,

But how much love is the sea filled with you.

When you feel like living in a difficult lap is his comfort,

Mother is the name of that relationship.-2



Every day fighting with you keeps fighting,

There is no abusive word in the world that does not tell you.

But on the day of Rakhi, without water fish is disturbed,

Sister is the name of the same relationship.-2



Whose brotherhood is less friendship more,

You intend to die for your sake.

Who has knowledge of your smallest things,

Brother is the name of the same relationship.-2
Which you fear the most,

One who fulfills your every wish.

Whose name is associated with you,

Father is the name of the same relationship.-2



It is said that when people get together,

The flower in which fight and love blossom together.

For which you are Allah and God,

Wife is the name of the same relationship.-2
But in today's era, people prefer wife over family. Which is completely wrong. It is amazing that the person who made childhood and with whom man spent childhood forgets those people and remembers with whom he has formed a relationship. The next lines of my poem point to similar people. Want to give them suggestions and that suggestion is as follows-
When pungent, sour, sweet, meet separately,

Then 12 is it a pleasure to eat 16 dishes.

But all the dishes should be combined into one,

Then the whole dish is ruined.



So you spend time with your wife,

But never call your heaven.

If your wife is Heera, Sona and Hujur,

So your family is the real Kohinoor.



If my poem succeeds in reminding you at least one member of your family, please comment and tell me.
                           
                  PUSHPENDRA
                            MISHRA



Comments

  1. आप जरूर बताएं कि क्या इस कविता को पढ़ते समय आपको अपने परिवार के किसी सदस्य का स्मरण हुआ।
    ध्यान आया तो आप हमें जरूर बताएं मैं समझूंगा कि मेरा इस कविता को लिखने का जो ध्येय (मकसद) था वह पूरा हुआ।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत-बहुत धन्यवाद आपका।

      Delete
  3. इस कविता को पढ़ने से एक या दो सदस्य नहीं भाई पूरे परिवार की याद आ गई🥰🥰🥰

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद भाई यह जानकर बहुत अच्छा लगा

      Delete
  4. आपकी कविता भी सुंदर है और ध्येय भी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आपका।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जीवन में सबसे महान है मां

वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालयों की परिस्थिति?????

हिंदुस्तानियों की दहाड़ 👹👹👹